एक्जाम में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें? - How to get Good Marks in Exams (Hindi) ?

Share:
इन दिनों और आने वाले कुछ महीने Board exams, IIT, JEE, NEET, और Competitive exams होने वाले है। और हम सभी चाहते है की इन Exams में हम अच्छे मार्क्स से पास हो। और आगे अपने करियर को एक सही दिशा दे सके ।

knowledge for us
How to get Good Marks in Exams (Hindi)

आज में आप के साथ 3 टिप्स शेयर करुगा। जिससे आप अपनी कमजोरी को पहचान कर दूर कर सकते है। और पहले  से कही ज्यादा मार्क्स ला सकते है ।

1. Focus on Syllabus

आप ने जो भी पढ़ाई की है या करने वाले है। उसका सेल्फ एनालिसिस कीजिए। जिससे आपको पता चलेगा की कितना परसेंट सिलेबस पूरा हुवा है और कितना बाकि है। सेल्फ एनालिसिस से आपको ये भी पता चल जाएगा की आपको कौनसा चैप्टर या कॉन्सेप्ट आपको अच्छी तरह पता है और कौनसा टॉपिक आपको नहीं आता है।

सेल्फ एनालिसिस आप दो तरीकों से कर सकते है। 

पहला की आप ने जो भी पढ़ा है उसे दूसरे को मौखिक रूप से बताए। और दूसरा की पिछले साल के पेपर सॉल्व करे।

पढ़े: मोटिवेशन क्या है। 
हर सब्जेक्ट की मुख्य एग्जाम से पहले हर सब्जेक्ट की जो भी एग्जाम दी हो। उसका एनालिसिस करे जिसे आपको पता चलेगा की आप ने कितने मार्क्स स्कोर किये है और कितने गवाए है और एग्जाम में क्या-क्या गलतीया की है। जिससे आप के मार्क्स कट रहे है।

एक बार आपको पता चल जायेगा की मार्क्स ख़राब राइटिंग या कैलकुलेशन मिस्टेक से कट रहे है, तो आप उसे सुधार कर अपने मार्क्स बड़ा सकते है।


3. Need Speed and Accuracy

 जब आप पेपर लिख कर एग्जाम की प्रैक्टिस करते हो, तो देखना चाहिए की आप को पेपर ख़तम करने में कितना समय लग रहा है।

अगर ज्यादा समय लग रहा है तो अपनी लिख ने की स्पीड बड़ाए। हां पर अपने अक्षर पर ध्यान दे।

अगर आप कोई मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट की एग्जाम दे रहे हो तो आप अपने विचार भी लिख सकते है।


➡ अब टॉपिक से हट कर एक बात अगर आप कम पढ़ कर एवरेज मार्क्स स्कोर करना चाहते है तो पिछले साल के पेपर सॉल्व करे और उसमे देखे की कोनसा चैप्टर या टॉपिक एक दूसरे की अथवा (or) में आ रहा है। और आप चैप्टर या टॉपिक को स्किप कर सकते है।

पर में आपको सलाह दूगा की अगर आपने पासिंग मार्क्स जितना पढ़ लिया है तो ही इस ट्रिक का उपयोग करे।
क्योकि अगर आप की पेपर स्टाइल बदलती है तो आप मुश्किल में पढ़ सकते है।

आप सभी को Exam के लिए Best of Luck.

knowledge for us
How to get Good Marks in Exams (Hindi)


नीचे कमेंट कर के आप अपने इस पोस्ट के रिलेटेड सवाल या सुझाव दे सकते है। और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।



कोई टिप्पणी नहीं