![]() |
How to make decision |
दोस्तों, अमेज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स कंपनी है।
जिसका मार्केट कैप 72 लाख करोड़ हु चूका है। और आज हम दुनिया
के सबसे अमीर आदमी और अमेज़ॉन के चेयरमैन और फाउंडर जेफ बेज़ोस की डिसीजन मेकिंग मेथड और डेली रूटीन को जानेगे |
जेफ बेज़ोस अपने
डेली रूटीन को बताते हुए बोलते है की मेरी दिन की शुरुआत रात की 8 घण्टे की नीद के
बाद होती है। सुबह में एक कप कोफ़ी के साथ अकबार पड़ता हु। बच्चो के स्कूल जाने से
पहले में फॅमिली के साथ
ब्रेकफास्ट करता
हु। इस के बाद 10 बजे में पहली मिटिंग करता हु | और यह मिटिंग में डिसिजन ले लेता हू की दिन में क्या क्या काम करने है। और लंच
तक कोई डिसिजन नही होतो है तो उसको ज्यादा टाइम ना देते हु वे दुसरे दिन सुबह 10 बजे रिशेडूल कर देता हु |
लंच के बाद दुसरे
जरूरी काम शुरू कर देता हु। और शाम को 5 बजे के बाद कोई बड़ा डिसिजन नही लेता हु। और
ना ही कोई बड़ा काम करता हु। अच्छे डिसिजन लेना आसान है। अच्छे डिसिजन हिमत और दिल
से लिए जाते है ना की अनालिसिस से।
जिन्दगी और बिजनेस
में हर काम की शुरआत छोटे डिसिजन से की जाती है। अमेज़ॉन को ही देख लीजिए 5 लोगो से शुरु हुवी कंपनी में आज 5 लाख लोग मेरे सात
जुड़ चुके है | शुरआत में खुद पेकेज पहचाने पोस्ट ऑफिस जाता
था। और सोचता था की एक दिन मेरे पास भी खुद का ऑफिस होगा |
और एक ख़ास बात में
एक दीन ज्यादा से ज्यादा 3 बड़े डिसिजन लेता हु उससे ज्यादा नही। सीनियर
एक्सक्यूटिव के तोर पर कोई मुझे ज्यादा डिसीजन लेने पर बड़ा पगार नही देगा। हमें कम
पर क्वालिटी डिसिजन लेने चाहिए।
आप अपने सुझाव इस पोस्ट के बारे में नीचे कमेंट कर के बता सकते है और शेयर करे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ।
कोई टिप्पणी नहीं